Blog

थाना बीटा-2 पुलिस व एएनटीआरएफ टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 01 महिला अभियुक्ता व 02 अभियुक्त कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 किलो 500 ग्राम अवैध चरस( अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रूपये), 03 एन्ड्राइड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, एक आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र व 2000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा-2 पुलिस व एएनटीआरएफ टीम मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 23.01.2025 को अभियुक्तगण 1.भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी पुत्र सम्पति कामी 2. धीरज सिंह सामन्त पुत्र गुमान सिंह सामन्त 3.अभियुक्ता तुलसी देवी पत्नी दान सिंह को जीरो पोइन्ट यमुना एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र बीटा-2 से 05 किलो 500 ग्राम अवैध चरस , 03 एन्ड्राइड मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के, एक आधार कार्ड व एक नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र व 2000 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 लाख रूपये है।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तों का चरस तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, अभियुक्त भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है इस गैंग का गैंगलीडर है व अभियुक्त धीरज सिंह सामन्त एवं अभियुक्ता तुलसी देवी जो धीरज की सगी बुआ है इस गैंग के सदस्य हैं। भाकसु कामी उर्फ बागसुर कामी नेपाल से चरस लेकर आता है जिसे धीरज अपनी बुआ तुलसी के साथ मिलकर दिल्ली , हरियाणा , हरिद्वार , मुजफ्फरनगर , शामली व एनसीआर के लोगों को फुटकर में बेच कर मुनाफा कमाते हैं। अभियुक्ता तुलसी के विरूद्ध थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज है जिसमें यह वांछित चल रही थी।

Related Articles

Back to top button