Blog

डीपीए के चुनाव में कपिल चौधरी अध्यक्ष और संजीव शर्मा मंत्री हुए निर्वाचित – सीएससी बिसरख पर निर्विरोध संपन्न हुआ डीपीए गौतमबुद्धनगर का चुनाव

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

ग्रेटर नोएडा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा रविवार को अपना द्वार्षिक चुनाव एंव अधिवेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में डीपीए की प्रांतीय कार्यकारिणी के संयुक्त मंत्री देवेंद्र कटारा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।।

कार्यक्रम में कपिल चौधरी को अध्यक्ष, संजीव शर्मा को जिला मंत्री, भीम सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रीति शिवहरे को उपाध्यक्ष, गिरेंद्र सिंह को संगठन मंत्री, दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष व सुरेंद्र सिंह सिद्धू को संप्रेक्षक निर्वाचित किया गया। सभी अधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बता चलें कि कपिल चौधरी पूर्व में संगठन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं वर्तमान समय में कपिल चौधरी जिले के मंत्री थे। वहीं संजीव शर्मा भी पूर्व में जिला मंत्री रह चुके हैं। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले समेत लखनऊ तक से संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की और सभी ने एक राय होकर संवर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए डीपीए को मजबूत करने की शपथ ली।

Related Articles

Back to top button