Blog

वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 3,29,70,000 रूपये की धोखाधड़ी करने वाले प्रकरण में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 01 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

अज्ञात फोन नम्बर द्वारा वादिया के लैंडलाइन नम्बर पर कॉल कर वादिया को बताया गया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग करते हुए बैंक खाते खोले गये जिनका प्रयोग जुआ व अवैध हथियार की खरीद करने में किया गया है। अभियुक्त द्वारा वादिया को गिरफ्तारी का भय दिखाकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 3,29,70,000 रूपये की धोखाधड़ी की गयी थी, जिसके संबंध में वादिया द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दिनांक 30.06.2025 को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

*कार्यवाही का विवरण-*

दिनांक 16.07.2025 को थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा अभिसूचना संकलन के आधार पर कार्यवाही करते हुए वादिया को डिजिटल अरेस्ट कर 3,29,70,000 रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 01 शातिर साइबर अपराधी विपुल नागर (बेनिफेशयरी खाताधारक) को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण से संबंधित 03 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

*पूछताछ का विवरण-*

विपुल नागर(बेनिफेशयरी खाताधारक) ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने बैंक खाते को सह अभि0 अजीत को दे दिया था, जिस पर धोखाधडी से सम्बन्धित धनराशि प्राप्त की जाती थी। जिसका कमीशन अभि0 विपुल नागर को प्राप्त होता था। उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 63 लाख रुपये अभि0 विपुल नागर के खाते में ट्रांसफर हुए थे।

 

Related Articles

Back to top button