Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा बन्द पडे मकानों व फैक्ट्री आदि में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, चाँदी की मूर्ति, काँपर तार, दो हजार रूपये नगद, चोरी की 02 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 23.07.2024 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान 1.शाहरूख पुत्र मौ0 साहिद 2.तोसीफ पुत्र मोमिन 3.शमशाद पुत्र इकराम 4.दानिश पुत्र मौ0 जरीफ को सिग्मा-3, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप, चाँदी की वीणा मूर्ति, काँपर तार, दो हजार रूपये नगद, 02 चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे रजि0 नं0-DL3SEA0719 व स्पैलन्डर रजि0 नं0-DL3SEM6042 व 01 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस जिन्दा .315 बोर बरामद हुए है।

 

Related Articles

Back to top button