Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले एवं लूट/डकैती की योजना बनाने वाले अभियुक्तों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना/कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 12.08.2024 को वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात मो0सा0 सवार दो अभियुक्तगण द्वारा गौर अतुल्यम चौराहे के पास वादी के पीछे आकर गले में पहनी चैन को पीछे से झटका मारकर पीछे की ओर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु0अ0सं0 355/24 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

आज दिनांक 18.08.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त 1. सलीम पुत्र लाली निवासी ग्राम शेरपुर थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर 2. सौरभ कुमार पुत्र अनिल पवार निवासी नई सब्जी मण्डी वेयर हाउस के पीछे जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर को घायल अवस्था में न्यू बोडाकी रेलवे स्टेशन के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त सलीम व अभि0 सौरभ घायल हो गये है जिनको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 15100/- रूपये मय 02 तमंचा , 03 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, एक शटर/ताला काटने वाला कटर ,क्विड कार रजि0नं0 यूपी 13 बीई 9174 के साथ गिरफ्तार किया गया है और अभियुक्त हसीन खान उर्फ बिल्लू पुत्र कालू खान निवासी जहांगीराबाद बुलन्दशहर एवं अन्य 02 अज्ञात फरार मौके से फरार हो गये है जिनकी तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।

पूछताछ पर अभियुक्त सलीम द्वारा बताया गया कि अब से करीब 5-6 दिन पहले मैने औऱ बिल्लू ने गौर अतुल्यम चौराहे के पास रात को एक व्यक्ति से चैन छीनकर भाग गये थे जिसको बिल्लू के द्वारा बेचा गया था जिसमे मेरे हिस्से में 20 हजार रूपये आये थे। उस दिन सौरभ और अन्य दो अज्ञात जिन्हे बिल्लू ही जानता है वह हमारे साथ नही थे। आज हम सभी रक्षाबन्धन का त्यौहार होने के कारण इस गाडी में लोगों को बैठाकर लूट/डकैती करने के उद्देश्य से आये थे। हम मौका मिलने पर देर रात बन्द दुकानों, मकानों का ताला/शटर काटकर चोरी भी करते हैं। अभियुक्तगण को प्राथमिक उपचार हेतु भिजवाया जा रहा है तथा इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button