थाना रबूपुरा पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना/कार्यवाही का विवरण-*
थाना क्षेत्र रबूपुरा के अन्तर्गत दिनांक 07.07.2024 को ग्राम भोयरा में फायरिंग की घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्तगण गौरव,सौरभ पुत्रगण चन्द्रपाल निवासीगण ग्राम भोयरा थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर व विकेश पुत्र मदन सिंह व गोविन्दा पुत्र सरदारी सिंह निवासीगण मौहल्ला टंकी वाला जहाँगीरपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर जो काले रंग की ब्रेजा गाड़ी यूपी16 डीजैड 4561 से भागने की फिराक में थे ।

आज दिनांक 11.07.2024 को सूचना प्राप्त होने पर रबूपुरा पुलिस द्वारा सैक्टर 20 गौर यमुना सिटी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया गया। ब्रेजा गाड़ी यूपी 16 डीजैड 4561 अंसतुलित होकर साईड में टकरा गयी। बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे 02 अभियुक्त गौरव व सौरभ के पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा अन्य 02 बदमाश विकेश व गोविन्दा को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । गौरव ,सौरभ व विकेश से 03 अवैध तंमचे व कारतूस बरामद किये गये । घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।









