थाना सूरजपुर पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में –
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 01-12-2024 को थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत खोदना खुर्द तिराहा पर सूरजपुर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी एक मोटरसाइकिल पर आते हुये दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी ने चेकिंग के लिये रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूके। पुलिस बल द्वारा शक होने पर व्यक्तियों का पीछा किया गया, पीछा होता देख एक बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया।

जानकारी करने पर बदमाश द्वारा अपना नाम हारून पुत्र शब्बीर निवासी खोदना खुर्द थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर बताया गया। घायल अभियुक्त का दूसरा साथी गुलशन मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। घायल अभियुक्त द्वारा अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर ग्राम देवला के ब्रह्मजीत की हत्या कारित करना बताया गया। घायल अभियुक्त हारून थाना सूरजपुर के हत्या के अभियोग में वांछित है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस तथा हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो यूपी 16 सीसी 2069 बरामद हुई हैं। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।









