Blog

थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा 25000 रूपये के इनामी अभियुक्त के साथ हुयी मुठभेड के सम्बन्ध में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिंनाक 07.10.2024 को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा डिस्पले चौराहे पर चेकिंग के दौरान दादरी मैन रोड की तरफ से आ रहे बिना नम्बर प्लेट की मो0सा0 स्पलेंडर प्लस सवार को रूकने का इशारा किया गया जो नही रूका, पुलिस द्वारा मो0सा0 का पीछा किया गया तो मो0सा0 सवार व्यक्ति ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 112 जाने वाले रोड़ की और भागने लगा अपने आपको पुलिस द्वारा घिरा देखकर मो0सा0 को छोड़कर अपने हाथ में लिये तंमचे से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा।

आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में बदमाश शकील पुत्र हबीब खान निवासी शर्मा की डेरी के पास सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम रोशनपुर थाना चरखारी जिला महोबा उ0प्र0 उम्र- 22 वर्ष पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व चोरी की मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट बरामद हुयी। घायल अभियुक्त को अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button