थाना इकोटेक-1 व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर की माफिया सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य के साथ हुई मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 05.02.2024 को थाना इकोटेक -1 पुलिस व स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा संयुक्त रूप से सिरसा गोलचक्कर पर चौकिंग की जा रही थी तभी सामने से आ रही स्कार्पियों गाडी को रोकने का इशारा किया गया जिसमें स्कार्पियों सवार ने गाडी नही रोकी तथा सामने से दूसरी टीम को आते देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये
गाडी से उतरकर सिरसा गोलचक्कर से डाढा गोलचक्कर जाने वाले सर्विस रोड पर भागने लगे जवाबी फायरिंग में शासन द्वारा चिन्हित माफिया सुन्दर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य सुमित भाटी पुत्र जयवीर निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना जनपद-गौतमबुद्धनगर गोली लगने से घायल व गिरफ्तार। अभियुक्त थाना कासना का हिस्ट्रीशीटर भी है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर 02 जिन्दा, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक स्कोर्पियो कार बरामद हुयी। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।