थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा मात्र 03 घंटे में गुमशुदा 02 नाबालिग बच्चों (उम्र चार वर्ष व साढे़ चार वर्ष) को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 23.07.2024 को थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सर्फाबाद, सेक्टर-73, नोएडा के रहने वाले 02 बच्चे (उम्र-साढे़ चार वर्ष व उम्र-04 वर्ष) गुम हो गये थे जिसके संबंध में थाना सेक्टर-113 पर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मु0अ0सं0-303/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा पुलिस उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में उक्त दोनों गुम नाबालिग बच्चो की तलाश हेतु तत्काल 06 पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया एवं स्थानीय व्यक्तियों को बच्चो के फोटों दिखाते हुए जानकारी एकत्र की गई। अथक प्रयास के फलस्वरूप थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गुमशुदा दोनो नाबालिग बच्चो को मात्र 03 घंटे में सकुशल तलाश कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चों के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गयी।









