थाना बिसरख पुलिस व टप्पेबाज बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में-
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*दिनांक 31.07.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चिपियाना बुजुर्ग टी प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर चिपियाना बुजुर्ग की ओर भगाने लगा। संदिग्ध प्रतीत होने पर एक पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को कम्पनी के पीछे की तरफ मोड़ दिया,
मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने सामने से दूसरी पुलिस टीम को आता देखकर हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस टीम से घिरता देख, पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अजय उर्फ टिंकू पुत्र रामनिवास निवासी मौहल्ला बाल्मिकी, कस्बा व थाना भुना, फतेहाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व 5000 रुपए नगद बरामद किये गये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
*पूछताछ का विवरण-*
घायल अभियुक्त अजय उर्फ टिंकू से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथी *लोकेश मिश्रा, पवन कुमार, संजीव कुमार* के साथ मिलकर दिनांक 01.07.2025 को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत चेरी काउण्टी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की ठगी की गई थी, जिसके संबंध में थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत किया गया था व अभियुक्त *लोकेश मिश्रा, पवन कुमार, संजीव कुमार* को दिनांक 05.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अभियुक्त अजय उर्फ टिंकू एक अन्तर्राज्यीय अपराधी है, जिसके विरुद्ध हरियाणा राज्य में कई मुकदमें पंजीकृत है।