Blog

थाना बिसरख पुलिस व बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 21.08.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा रिशाल प्लाजा सेक्टर 03 के पास चैकिंग की जा रही थी कि तभी 130 रोड(खैरपुर गोल चक्कर) की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको रूकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रूके। बल्कि अपनी मोटर साइकिल को तेजी से मोडकर वापस 130 मीटर रोड की तरफ भागने लगे। शक पर पुलिस के द्वारा पीछा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों की मोटर साइकिल आगे रास्ता खराब होने के कारण अनियिन्त्रित होकर गिर गई।

उक्त बदमाशो ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसकी पहचान बदमाश विकास उर्फ विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बरखेडा जिला बिनावर जिला बदाँयू के रूप में हुयी है तथा दूसरे बदमाश अरविन्द कुमार पुत्र बारेलाल निवासी ग्राम मलखानपुर थाना एलाऊ जिला मैनपुरी को पुलिस द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 अवैध देशी तमचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक चोरी की मोटर साइकिल न0ं डीएल 5एस सीटी 1866 बरामद हुयी है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।*

*अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ के दौरान जानकारी हुयी कि दिनांक 20.08.2025 हम लोगो ने अपने साथी संजू के साथ मिलकर ब्लू बोंम बैंकट हाल के पास खुर्शीद नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट की थी। खुर्शीद को हम लोग बेहोश छोड़कर संजू की मोटर साइकिल पर मौके से बैठकर भाग गये थे। बाद में खुर्शीद की अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। अभियुक्तगण विकास ,अरविन्द थाना बिसरख के मु0अ0सं0 614/2025 धारा 115(2),105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त है तथा इनके साथी अभियुक्त संजू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button