थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 03 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 01 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी मो0सा0 व 02 अवैध चाकू बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 19.08.2024 को थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये चोरी करने वाले अभियुक्त 1. शानू उर्फ रोहित पुत्र पप्पु 2. अरबाज पुत्र इस्लाम 3. करन पुत्र मुकेश को मय चोरी का 01 मोबाइल व 02 अवैध चाकू मय घटना में प्रयुक्त मो0सा0 फर्जी नं0 प्लेट के साथ डंपिग ग्राउण्ड से एचपी पेंट्रोल पंप सै0 71 के पास से गिरफ्तार किया गया है।
*अभियुक्तो का विवरणः*
1. शानू उर्फ रोहित पुत्र पप्पु निवासी मोन्टी यादव का मकान सर्फाबाद थाना सै0 113 नोएडा स्थायी पता गांव बरुआघाट थाना फतेहपुर चौरसिया जिला उन्नाव उम्र 20 वर्ष
2. अरबाज पुत्र इस्लाम निवासी शशि यादव का मकान होशियारपुर थाना सै0 49 नोएडा उम्र 19 वर्ष
3. करन पुत्र मुकेश निवाली अंकित चौहान का मकान ग्राम गिझौड सै0 53 थाना सै0 24 नोएडा स्थाई पता बिल्सी थाना बिल्सी जनपद बदायू उम्र 19 वर्ष