आदर्श गांव दुजाना में उम्मीद संस्था एवं किसान संगठन अंबावता ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित तेजवीर नागर का जयपाल सिंह की अध्यक्षता में फूल माला तथा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि यह सम्मान उन्हें बड़े बुजुर्गों तथा दिव्यांगों को सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए मिला है तेजवीर नागर ने कहा कि उम्मीद संस्था के साथ मिलकर भविष्य में जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहेंगे उम्मीद संस्था के महासचिव जागेश कुमार तथा किसान संगठन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ने कहा कि क्षेत्र में दिव्यांगों तथा बुढ़ापा पेंशन वीड्रा पेंशन बंधवाना आदि लाभो,की योजना,का सदैव हमारी प्राथमिकता रहेगी इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह, मास्टर ब्रह्म सिंह, रामपाल सिंह,मास्टर हुकम सिंह आर्य, लीलू आर्य ,जागेश कुमार , किसान नेता राजकुमार रूपबास,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, राजे सिंह, सूर्य प्रताप चौधरी अरुण वरुण आदि गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे









