Blog

गायों की गौचर भूमी गायों के लिये ख़ाली नहीं हो सकती तो राष्ट्रपति महोदया से की इच्छा मृत्यु की माँग वेद नागर।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौचर की जमीन को ख़ाली कराने व अवैध प्राइवेट अधिग्रहण की माँग करने पर लिप्त अधिकारी राजनेता व भूमाफ़ियाओ के द्वारा करायी जा सकती है मेरी हत्या मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी ले संज्ञान।वेद नागर

गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने आज दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ दादरी तहसील पहुंचकर गौचर भूमी को लेकर नहीं हो रही कोई कायवाही से परेशान होकर राष्ट्रपति महोदया के नाम उपजिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की माँग की है वेद नागर ने कहा हज़ारों एकड़ गौचर जमीन को प्राधिकरण न भूमाफ़िया के द्वारा बेच दिया गया है ओर सैकड़ों गाय रोज़ाना रोड़ों पर भूमी प्यासी दुर्घटना की भेंट चढ़ रही है मर रही है गाय कहाँ जाये गायों के लिये कोई व्यस्था नही है गायों की गौचर भूमी नही बचेगी तो गायों को कैसे बचायी जायेगा आज़ सोसाइटियो में गाय पर प्रतिबंध है कालोनियों में गेट लगा दिये है खेतों में कँटीले तार ओर करंट की मशीन लगा दी है अब केवल गाय रोड़ों पर मरने को मजबूर कर दी है

इसका ज़िम्मेदार जिला गौतमबुद्ध नगर का प्रशासन है जिला प्रशासन मुख्यमंत्री से नही मिलने देता गायों की इतनी बूरी दुर्दशा नही देखी जाती अगर गायों की गौचर भूमी नही ख़ाली हो सकती तो गायों की हत्या की अनुमति दे दी जाये गायो का दर्द नही देखा जाता वेद नागर ने कहा गायों की दर्द नाक मौत नही देखी जाती इस से अच्छा है राष्ट्रपति मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दे। गौ शालाओं में गाय मर रही है गायों की जमीन बेच दी गई है अग्रेजो की हुकूमत की तरह गौतमबुद्धनगर नगर के प्राधिकरण के अधिकारी शासन चला रहे है खुले आम गौचर बेची जा रही है कोई सुनवाई नहीं हो रही है वेद नागर ने कहा अंतिम उम्मीद भारत की स्वतंत्र मिडिया से है

मिडिया हमारा साथ दे हमारी बात को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक पहुंचाएं क्योंकि गायों का दुख दर्द नहीं देखा जाता गायों की समस्या का एक ही समाधान है गायों की गौचर भुमी तत्काल गायों के लिये ख़ाली हो जाये अपने आप गायों की व्यवस्था हो जायेगी। अगर गौचर भुमी को लेकर ज़िलाधिकारी महोदया का कोई संतुष्टि का जवाब लिखित में नहीं आता ओर मुख्यमंत्री जी तक हमारी बात नही पहुँचायी जाती तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दिलवायी जाये अगर मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति महामहिम राष्ट्रपति महोदय से नहीं मिलती तो गौचर भुमी को लेकर पुरे जिले में बैनर लगाकर इच्छा मृत्यु की माँग करेंगे। साथ में अशोक भाटी बंटी कुमार लखन गुर्जर राजेश मावी शौरभ राणा योगी पंडित भुरा त्यागी विजय कुमार अंकुर राणा दिनेश बालमिकी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button