थाना कासना पुलिस द्वारा, एक महिला व पुरुष अभियुक्त को धोखाधड़ी कर चोरी किये गये माल(पीली धातु) कीमत करीब 10 लाख रूपये व नकद 15000/- रुपये के साथ किया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 04.03.24.को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्ता शालिनी मिश्रा पत्नी प्रदीप कुमार मिश्रा व अभियुक्त प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र जिलाजीत निवासी अहरौली को सिरसा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से धोखाधडी कर चोरी किए माल 04 चैन पीली धातु, 12 अंगूठी पीली धातु मर्दाना/लेडीज, 19 कानो के कुण्डल/टोक्स पीली धातू, 02 नाक के टॉप्स धातु, 01 लॉकेट ओम पीली धातू, 08 गले की लॉकेट लेडिज पीली धातू व 15000 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411/414आईपीसी की बढोत्तरी की गयी है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 03.03.2024 को वादी द्वारा सूचना दी गयी की एक महिला व एक पुरुष द्वारा क़स्बा कासना स्थित उसकी ज्वेलर्स की दुकान से धोखाधडी कर सोने के आभूषण चोरी कर लिए गये है, ,जिस सम्बन्ध में थाना कासना पर मु.अ.स. 40/2024 धारा 420/379 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1-अभियुक्ता शालिनी मिश्रा पत्नी प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी अहरौली थाना मोतिगरपुर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0 हालपता हाऊस न0 1402 रेडीकेन वेदान्तम सोसाईटी थाना विसरख ग्रे0 नो0 उम्र करीब 37 वर्ष
2-अभियुक्त प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र जिलाजीत निवासी अहरौली थाना मोतिगरपुर जिला सुल्तानपुर उ0प्र0 हालपता हाऊस न0 1402 रेडीकेन वेदान्तम सोसाईटी थाना विसरख ग्रे0 नो0 उम्र करीब 50 वर्ष