Blog
लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है शुक्रवार को राजा दशरथ गुरु वशिष्ठ से अनुरोध करते हैं
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
कि की राम और राजा बनने के योग्य हो गए हैं उन्हें राज्याभिषेक करने की तैयारी करें जैसे ही यह खबर मंत्र मंथरा को लगती है तो वह रानी कैकई के पास जाती है और केके को श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास और भारत के लिए राज्याभिषेक की मांग करती है और श्री राम जी अपने पिता का आदेश को मानते हुए बन के लिए प्रस्थान करते है उनके साथ माता जानकी और लक्ष्मण भी वन को चले जाते हैं

इस मौकेपर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव विजय बंसल अजय गर्ग राजीव गर्ग चंद्रभान वशिष्ठ प्रमोद शर्मा पियूष गर्ग चंद्रेश कंसल संजीव गर्ग समेत दर्शनों की संख्या में कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं हजारों की संख्या में हजारों की संख्या में महिला वपुरुष मौजूद रहे









