Blog

माननीय जनपद न्यायाधीश, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

जिला कारागार में साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतम बुद्ध नगर, 27 जून 2024

माननीय जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के द्वारा आज संयुक्त रूप से जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर का औचक निरिक्षण किया गया। जेल अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर ने जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्थाओं आदि के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।

माननीय जनपद न्यायाधीश, पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में बनाए गए बैरकों की तलाशी लेते हुए कारागार परिसर, कार्यालय, मेस आदि की साफ सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का बहुत ही गहनता के साथ जायजा लिया। उन्होंने जिला कारागार में साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये।
बैरकों की तलाशी के दौरान कैदियों के पास से कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला एवं मेस का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कैदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता अच्छी रहे, इसकी मॉनिटरिंग अधिकारी गण निरंतर करते रहें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बबिता पाठक, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश एवं शिशिर कुशवाहा, डीसीपी साद मियां खान तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button