Blog

महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल ने आज डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय नोएडा का किया भ्रमण

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतमबुद्धनगर 23 जून, 2025

उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आज जनपद गौतमबुद्धनगर भ्रमण के दौरान नोएडा स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय सेक्टर-62 नोएडा पहुंचीं। विश्वविद्यालय परिसर आगमन पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा एवं विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर जे. पी. पांडेय, राजभवन लखनऊ से अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबडे तथा ओएसडी डॉ. पंकज एल. जानी भी उपस्थित रहे।

मा0 राज्यपाल ने विश्वविद्यालय से संबद्ध यू.पी.आई.डी. संस्थान, नोएडा कैंपस का विस्तृत भ्रमण किया एवं विश्वविद्यालय व संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर शैक्षिक, प्रशासनिक व नवाचार संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संस्थान में संचालित कार्यक्रमों, उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं तथा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही शिक्षण गुणवत्ता की सराहना की।
बैठक के दौरान महामहिम राज्यपाल ने संस्थान की भावी योजनाओं एवं विस्तार की दिशा में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार एवं अनुसंधान को प्राथमिकता देते हुए विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों हेतु तैयार करना चाहिए।
महामहिम राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों से संवाद कर उनके अनुभव, सुझाव और विचारों को सुना तथा उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के विद्यार्थी देश के तकनीकी विकास में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकते हैं, यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन और अवसर प्रदान किए जाएं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केशव सिंह, संस्थान के निदेशक डॉ. कुमार सम्भव, उप कुलसचिव डॉ. डी.पी. सिंह, सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह तथा डॉ. आयुष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button