Blog

दादरी में जल्द शुरू होने जा रहा है हार्ट सेंटर व आई केयर सेंटर दादरीः रेलवे रोड स्थित नवीन अस्पताल में बहुत जल्द हार्ट सेंटर व आई केयर सेंटर शुरू होने जा रहा है,

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इसी के साथ डायबिटीज के रोगियों को प्रत्येक बुधवार व गुरूवार निशुल्क परामर्श दिया जायेगा। यहा घोषण नवीन अस्पताल समूह के संस्थापक डॉ नवीन कुमार ने अपने 72 वे जन्म दिन के मौके पर की।
डॉ नवीन कुमार ने बताया कि देहात से जन्म से नाता रहा है यही पर क्लीनिक से अस्पताल बनाया और इसके अलावा वैशाली, गाजियाबाद, सिकंद्राबाद में अस्पताल बनाए। ग्रामीणों से काफी प्यार मिला है नोएडा, दनकौर एरिया से मरीज उपचार के लिए आते है, दादरी मे सबसे पहले अस्पताल बनाया है

उसके बाद अन्य अस्पताल बने है।दादरी एरिया में हार्ट के उपचार न होने क कारण रोगियों को जान गवानी पड़ रही है, आगामी 6 माह के अंदर सबसे कम चार्ज पर हार्ट की एंजियोग्राफी करीब एक लाख रूपये में एंजियोप्लास्टी करने का लक्ष्य रखा गया है, और दादरी में सबसे पहला आई केसर सेंटर भी होगा, एक साल बाद केसंर को सेंटर भी होगा। दादरी में क्षेत्र के सबसे कम चार्ज पर उपचार दिया जाता रहा है आगे भी दिया जायेगा। इस मौके पर मेनेजिंग डायरेक्टर धन्नजय तेवतिया समेंत अन्य डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद रहा।
——

Related Articles

Back to top button