Blog
बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित फाटक संख्या 146/एसपीएल, 26 मई से 31 मई 2024 तक मरम्मत कार्य के कारण रहेगा बंद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

आम नागरिक उक्त अवधि में यातायात हेतु बोड़ाकी की स्टेशन के पास फाटक संख्या 145/एसपीएल का कर सकते हैं उपयोग
*गौतम बुद्ध नगर 24 मई, 2024*
उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के समीप स्थित फाटक संख्या 146/एसपीएल पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप 26.05.2024 प्रातः 08:00 से 31.05.2024 शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों को जानकारी दी है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक सड़क यातायात बंद होने की अवधि के दौरान बोड़ाकी स्टेशन के पास फाटक संख्या 145/एसपीएल का उपयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।