Blog
थाना जारचा पुलिस द्वारा, 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 पीली धातू की चैन, 30 किलो तांबे का तार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 29.02.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा, लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 36/2024 धारा 379/323/504/506 भादवि के अंतर्गत वांछित 03 अभियुक्तों 1. विजय राणा उर्फ विज्जी पुत्र रामगोपाल 2. दुष्यन्त राणा पुत्र राजपाल राणा 3. विशान्त चौहान पुत्र नीरज चौहान को ग्राम बिसाहडा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 29.02.2024 को थाना जारचा पर वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि विजय पुत्र नामालूम निवासी बिसाहडा व उसके दो अन्य साथी के द्वारा वादी के बैग में रखी सोने की चैन, 300 रुपये व एक पीतल की अंगूठी नग लगी हुई चोरी की है तथा वापस मांगने पर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गयी है।









