Blog

आज दिनांक 26.04.2025 को थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत समीर उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी दलेलगढ़, दनकौर जोकि सिरसा में बाइक सजावट की दुकान करता है, उसकी दुकान पर नरेंद्र शर्मा निवासी लडपुरा उम्र लगभग 35 वर्ष किसी काम से आया था, जिसका किसी कारण से समीर के साथ विवाद हो गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

विवाद के दौरान नरेंद्र शर्मा द्वारा फायर किया गया जिसमें समीर को छर्रा लग गया। इसके संबंध में थाना कासना पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। पीड़ित का उपचार चल रहा है। पीड़ित की स्थिति खतरे से बाहर है।

अभियुक्त नरेंद्र शर्मा के संबंध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि वह थाना कासना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसका अपराधिक इतिहास है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल दो टीमों का गठन किया गया। थाना कासना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से अभियुक्त नरेंद्र शर्मा के ओमिक्रोन के ग्रीन बेल्ट एरिया के पास होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त नरेंद्र शर्मा को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button