Blog

क्वालिटी मीट अवॉर्ड्स 2025 में एनटीपीसी दादरी की शानदार उपलब्धि

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

एनटीपीसी दादरी ने क्वालिटी मीट अवॉर्ड्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एनटीपीसी के द्वितीय सर्वश्रेष्ठ स्टेशन का सम्मान प्राप्त किया। महाराष्ट्र के लोनावाला में कॉर्पोरेट क्यूए एंड आई द्वारा आयोजित एफक्यूए अवॉर्ड समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। स्टेशन की ओर से यह गौरव श्री बानिश कुमार झा, अपर महाप्रबंधक (एफक्यूए) ने स्वीकार किया, जो दादरी टीम के लिए गर्व का क्षण रहा।

क्वालिटी मीट में एफक्यूए, आरआईओ और सीक्यूए प्रमुखों ने एनटीपीसी में क्वालिटी एवं निरीक्षण प्रणालियों को और सुदृढ़ बनाने पर व्यापक चर्चा की। कार्यक्रम में श्री के. एस. सुन्दरम, निदेशक (प्रोजेक्ट्स) सहित वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसने संगठन में गुणवत्ता के प्रति गहन जागरूकता को और मजबूत किया। यह सम्मान एनटीपीसी दादरी की उत्कृष्ट प्रक्रियाओं, अनुशासित निरीक्षण प्रथाओं और संचालन उत्कृष्टता की मजबूत संस्कृति को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button