Blog

शैफाली पब्लिक स्कूल, दादरी में “कल्पना कीर्ति प्रदर्शनी 2025” का भव्य आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी स्थित शैफाली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार एवं वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “कल्पना कीर्ति प्रदर्शनी 2025” का भव्य आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला, पर्यावरण संरक्षण तथा तकनीकी नवाचार से जुड़े अनेक आकर्षक मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र कुमार जी (एस. एच. ओ. थाना दादरी ),विद्यालय प्रबंधन
(श्री मनीष गर्ग जी,सिखर गुप्ता जी,मनीष गर्ग जी,विनोद गोयल जी,मनोज मंगल जी

,नंदकिशोर गर्ग, जी ) श्री पवन कुमार बंसल जी (जिलाअध्यक्ष व्यापर मंडल दादरी),प्रियांशी जी (थाना दादरी) स्कूल की प्रिंसिपल शिल्पा सिंह समस्त स्टाफ व् गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षिक प्रदर्शनी बच्चों में सृजनात्मक सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं आत्मनिर्भरता का विकास करती है।

ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
स्कूल के मेनेजर श्री मनीष गर्ग ने ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों में आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण क्षमता एवं तार्किक सोच का विकास करती है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत किए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पा सिंह ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों में आत्मविश्वास, प्रस्तुतीकरण क्षमता एवं तार्किक सोच का विकास करती है।

इस मोके पर शैफाली पब्लिक स्कूल ब्रांच रलवे रोड,ब्रांच जारचा और जी.टी. रोड का समस्त स्टाफ व् अभिभावक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button