Blog
गाजियाबाद पुलिस ने मानसी ज्वेलर्स शोरूम को लूटने वाले दो बदमाशों को गोली मारकर पकड़ा
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन स्थित लिंक रोड़ थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को मानसी ज्वेलर्स पर SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस पहनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को स्वाट टीम, लिंक रोड़ थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 तमंचें, 2 जिन्दा कारतूस, 4 खोखा कारतूस, घटना से सम्बन्धित लूटा गया माल सोना व चांदी के जेवरात, 50 हजार रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है*।।