Blog

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित महेश चंद शर्मा पहुंचे मेरठ जिले हस्तिनापुर विधानसभा के

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

खटकी किला परीक्षितगढ़ मैं जहां पर किला परीक्षितगढ़ से खटकी तक विशाल शोभायात्रा निकल गई जिसमें भगवान परशुराम जी की सुंदर झांकी थी भारी संख्या में क्षेत्र के लोग दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन से पहुंचकर भगवान परशुराम जी से आशीर्वाद प्राप्त किया

खडकी क्षेत्र के इस मंदिर से हमें विशेष लगाव है क्योंकि मवाना से अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा जी के यहां से रात के 12:00 बजे इस जगह पर मेरे फोन करने पर यह मूर्ति आई थी मैं अधिवक्ता देवेंद्र शर्मा जी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे एक फोन पर यह मूर्ति जो अपने किसी स्थान के चयन के लिए लाए थे

दे दी थी इस कार्य में भाई प्रवीण शर्मा नारंगपुर भाई अरविंद शर्मा अगवानपुर नरेश शर्मा खटकी विनोद शर्मा गवडा आदी का भी सहयोग रहा मैं देवेंद्र शर्मा जी को आज भरे मंच पर यह आश्वासन दिया

कि वह स्थान का चयन कर लें उनके लिए दूसरी मूर्ति में दूंगा
मेरे साथ संरक्षक पंडित कैलाश चंद शर्मा विधानसभा सचिव सतबीर शर्मा जिला सचिव पंडित अजय प्रभाकर प्रधान यतेंद्र शर्मा मछरा आदि

उपस्थित थे आयोजकों को इस सुंदर कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई

Related Articles

Back to top button