Blog
दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 148/एसपीएल, 24 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक मरम्मत कार्य के कारण रहेगा बंद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आम नागरिक उक्त अवधि में दादरी स्टेशन के पास आरओबी का कर सकते हैं उपयोग
गौतम बुद्ध नगर 23 जुलाई, 2024
उत्तर मध्य रेलवे दादरी के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने बताया कि दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 148/एसपीएल पर मरम्मत कार्य होने के फलस्वरुप 24.07.2024 प्रातः 08:00 से 28.07.2024 शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों को जानकारी दी है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक सड़क यातायात बंद होने की अवधि के दौरान दादरी स्टेशन के पास आरओबी का उपयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।









