थाना दनकौर पुलिस द्वारा गांजा तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सिगरेट की 7950 डिब्बी (कीमत करीब 20 लाख रुपये), 03 किलो 10 ग्राम गांजा, 20120 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 26.07.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर गिरोह के 03 अभियुक्त 1. यासीन पुत्र अफलातुन 2. शाहरुख पुत्र अनवर 3. इमरान पुत्र तराबू को सलारपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से सिगरेट की 7950 डिब्बी( मेड इन कोरिया) जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये, 03 किलो 10 ग्राम गांजा, 20120 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त 02 कार क्रमशः XUV 500 व SWIFT बरामद की गई है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- यासीन पुत्र अफलातुन निवासी किदवई नगर, बड़ौत, बागपत उम्र 50 वर्ष।
2- शाहरुख पुत्र अनवर निवासी विजय पार्क, भोजपुर, थाना भजनपुरा, दिल्ली उम्र 31 वर्ष।
3- इमरान पुत्र तराबू निवासी इन्द्रापुरी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष।
*पूछताछ का विवरण*-
पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा असम राज्य से सिगरेट व गांजा खरीदकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में बेचकर धन अर्जित किया करते थे।









