क्यूब रूट फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 16.4.2025 को(GAEPL) के तत्वाधान में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए जीवन यापन के लिए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

उनकी कुशलता बुद्धमत्ता के आधार पर स्वरोजगार के लिए होटल मनु महाराजा में श्री डॉक्टर अशोक शर्मा CESO)Cube highways.
एवं श्री सिप्पी कुमार (Vice President) Cube highways.
एवं श्री स्नेलहिल अग्रवाल (Cube Highways) एवं
अभिषेक तोमर के द्वारा आजीविका संवर्धन उपकरण प्रदान किए गए इसके साथ-साथ कौशल विकास प्रमाण पत्र भी दिए गए जो कि रोजगार की दिशा में क्यों हाईवे का बहुत बड़ा कदम है
इस कार्यक्रम को संचालन से लेकर वितरण तक में (GAEPL)की टीम उपस्थित रही जिसमें अनुरुद्ध सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर) अवधेश शर्मा (प्रोजेक्ट मैनेजर) विनीत सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर) बजरंग सैनी प्लाजा मैनेजर दिनेश कौशिक रूट मैनेजर राजू शर्मा तकनीकी विभाग अजीत दास गुप्ता संपर्क मैनेजर सोमवीर सिंह सुरक्षा मैनेजर एवं दयाराम जी एवं प्रवीन सिंह जी मानव संसाधन इन सभी के अथक परिश्रम से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।