दादरी ग्रेटर नोएडा में स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने नवीनतम रोबोटिक तकनीक का अनावरण करते हुए
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
अस्पताल ग्रुप के सीईओ अमित सिंह ने बताया है कि नोएडा एक्सटेंशन में नवीनतम और उन्नत रोबोटिक तकनीक पेश करके बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है इस तकनीक से मरीज का इलाज सर्वोत्तम व उच्च तकनीक के साथ किया जा सकेगा यह प्रणाली विश्व स्तरीय है इस तकनीक के जरिए रोबोट के द्वारा देश के बाहर बैठे डॉक्टर भी इलाज कर सकेंगे रोबोट डॉक्टर को ज्यादा सटीकता और अनुकूलनशीलता के साथ मुश्किल से मुश्किल सर्जरी करने की क्षमता रखता है और इस तकनीक से मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से होती है दा विंची सिस्टम के इन्नोवेटिव फीचर्स जैसे की एडवांस उपकरण और विजन की सहायता से डॉक्टर को फायदा मिलता है तो पूरे कंट्रोल और सटीकता के साथ सर्जरी कर पाते हैं इस अवसर पर सीईओ अमित सिंह डॉक्टर मोहित हमीदी डॉक्टर दुष्यंत नायर डॉक्टर धीरज चौधरी डॉक्टर नीलम बनर्जी डॉक्टर विपिन सिसोदिया डॉक्टर देवेंद्र बब्बर समेत दर्जनों की संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे









