Blog

दादरी से जारचा जाने वाले मुख्य मार्ग और दर्जनों गांवों को जोड़ने का कार्य करने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले कई महीनो से मुख्य मार्ग पर पानी भरा हुआ

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

है जिसकी निकासी का कार्य नहीं होने के कारण वहां से आने जाने वाले दादूपुर खटाना घनन्नूवास उपरालसी वीरपुर गुलावठी खुर्शीदपुरा जमशेदपुर कलौंदा छोलश खगोड़ा आदि दर्जनों गांवों को जाने वाला यह मुख्य मार्ग है जिस पर पूरी तरह से तालाब बना हुआ है

मगर इस तरफ नहीं तो शासन और ना ही प्रशासन का कोई ध्यान है अनेकों बार तो बाइक सवार भी पानी में गिर जाते हैं यही नहीं आने जाने वाले फोर व्हीलर भी गड्ढे में फंस कर रह जाते है

प्रशासन की अनदेखी के चलते आए दिन साइकिल स्कूटर वाले गिरते रहते हैं कई बार तो उन्हें काफी गहरी चोट भी लग जाती हैं

Related Articles

Back to top button