Blog
बुलंदशहर: अरनिया पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर,कब्जे से पांच बाइक बरामद। आर्थिक लाभ व स्टंट का शोक पूरा करने के लिए शातिरों ने क्षेत्र से ही चोरी की थीं बाइक।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
चोरी की मोटरसाइकिल मोडिफाई कराकर सस्ते दामों पर बेचते थे शातिर।
चेकिंग के दौरान पकड़े गए गए दो चोर, निशानदेही से एक अन्य साथी व चार बाइक की बरामद।
थाना अरनिया पुलिस ने बिजली घर के निकट फ्लाईओवर के नीचे से बीती रात चोरों को किया गिरफ्तार।









