Blog

किसान संघ व ग्राम प्रधान बैनर तले 46 गांव के किसान व प्रधान देंगे धरना एसीपी महोदय दादरी नोएडा कमिश्नरेट महोदय लुहारली टोल मैनेजमेंट की तानाशाही को लेकर 25 दिसंबर को टोल पर महापंचायत की जाएगी पिछले काफी समय से क्षेत्र के किसान व क्षेत्रवासी टोल मैनेजमेंट से परेशान होकर अब सब्र का बांध टूट चुका है

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

होगा बड़ा आंदोलन
मांगे
बुलंदशहर से लेकर गाजियाबाद तक पडने वाले गांव के सर्विस रोड नहीं बनाए गए रात के समय स्ट्रीट लाइट नहीं जलती सिर्फ दिखावे के लिए स्ट्रीट लाइट होती है रोड पर हैवी वहांन दौड़ते हैं जिससे गांव में कहीं भी कोई अंडरपास की व्यवस्था नहीं है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं चार नंबर कट दादरी क्षेत्र कोट के पुल पर नगला के ग्रामीण व छात्र-छात्राएं स्कूल जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वहां भी ओवर ब्रिज बनाया जाए

ताकि ग्रामीणों को सहूलियत हो सके लुहारर्ली गांव के मुख्य द्वारों पर स्कैनर लगे हुए हैं वह भी हटाए जाएं निजी व कामर्शियल वाहन 20 किलोमीटर के दायरे में गांव पडने वाले वाहनों के लिए आरसी व आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क निकाला जाएं टोल से बाउंसर हटाए जाए पूरे हाईवे पर कोई भी सार्वजनिक हाईवे का शौचालय नहीं है शौचालय बनाए जाएं आए दिन टोल पर जाम लगता है जिसे एंबुलेंस भी फसती हैं और रोजाना आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है

Related Articles

Back to top button