थाना दनकौर पुलिस और हत्या में वांछित अभियुक्त के बीच मुठभेड़ के सम्बन्ध मेंः
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 07.02.2024 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त 1.माज पठान पुत्र साद खान निवासी मौहल्ला मौहम्मदखानी, कस्बा बिलासपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर व 01 बाल अपचारी की तलाश की जा रही थी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब अभियुक्तों की तलाश करते हुए धनौरी से सक्का की ओर जाने वाले रास्ते पर जा रही थी तो सक्का की ओर से दो युवक आते दिखायी दिये
जो पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम तेजी से मुड़कर पीछे खेतों की ओर भागे। दोनों युवको को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परन्तु वह नहीं रुके। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनों का पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायरिंग की गयी जिसपर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे एक बदमाश माज पठान पुत्र साद खान निवासी मौहल्ला मौहम्मदखानी, कस्बा बिलासपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष पैर में गोली लग जाने से घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा मृतक किशोर का एप्पल मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दूसरे बाल अपचारी को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30.01.2024 को अपने दोस्त (मृतक) को बहाने से बुलाया गया(क्योकि यह लोग आपस में मित्र थे इसलिए मृतक इनके साथ चला गया) और वहां पर उसकी हत्या कर दी गयी। घायल बदमाश माज पठान उपरोक्त को ईलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी की जा रही है।