माता की चौकी के साथ 12वीं के बच्चों को दि गई विदाई। अनूठे रंग से दी बारहवीं के बच्चों को विदाई। नव वर्ष व बच्चों की विदाई के उपलक्ष में किया माता की चौकी का आयोजन।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकैडमी स्कूल में नए वर्ष के उपलक्ष में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस दौरान 11वीं के बच्चों ने 12वीं के बच्चों को विदाई दी। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया

की हर वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी बच्चों को भारी मन से विदाई दी जाती है। इस बार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए माता की चौकी के साथ विदाई दी गई।

स्कूल प्रांगण में नववर्ष के दिन दोपहर 1:30 बजे से माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा से आए विभिन्न कलाकारों ने भक्ति संगीत के माध्यम से बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराया। कलाकारों ने विभिन्न तरह की झाकियां भी प्रस्तुत करी, जिनमें राधा-कृष्ण व शिव पार्वती का प्रसंग नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया।

स्कूल के प्रबंधक संदीप भाटी ने सभी बच्चों व अध्यापक, अध्यापिकाओं की उन्नति व भलाई के लिए नव वर्ष पर माताजी से आशीर्वाद की कामना की। माता रानी हमारे बच्चों और हम पर नव वर्ष में अपनी कृपया बनाए रखे।

कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ, बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम का समापन मां की आरती के साथ किया गया। उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। सभी ने मिलकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया व एक साथ प्रसाद ग्रहण किया।









