अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण एक्शन में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*गौतम बुद्ध नगर, 5 मई 2025*
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण नियमित रूप से चेकिंग अभियान संचालित करते हुए शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि विगत दिवस आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर थाना सेक्टर 39 में निर्माणाधीन गोदरेज कंपनी के गेट नंबर 1 के पास से अमित कुमार पुत्र प्रेम किशोर निवासी ग्राम बल्लीया जनपद बरेली को देशी शराब ब्रांड के 45 पौवे, धारिता 200 एम एल, देशी शराब उत्तर प्रदेश राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य को अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत सेक्टर-39 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगे भी पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चला कर प्रवर्तन कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।









