Blog
बुलंदशहर: पुलिस की मोटर चोर गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश इस्तेखार घायल।
धर्मेंद्र कुमार बुलंदशहर
इस्तेखार का साथी सद्दाम भी घेराबंदी के बाद गिरफ्तार।
इस्तेखार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपियों पर हापुड़ और बुलंदशहर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं 8-8 मुकदमें।
बदमाशों के कब्जे से एक पिकअप, तमंचा कारतूस बरामद।
ग़ुलावठी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई देर रात मुठभेड़।









