Blog

कोतवाली-रबूपुरा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया, श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय कानून एवं व्यवस्था,श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त-चतुर्थ ग्रेटर नोएडा महोदय व प्रभारी प्रभारी कोतवाली रबूपुरा के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 3.2.2025 को वारंटी/अभियुक्तगण *1. गणेश पुत्र दुलीचन्द निवासी ग्राम करोली चाँदन थाना रबूपुरा गौतमबुद्वनगर सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वाद सं0 548/14 मु0अ0स0 228/12 धारा 323/324/325/504/506 भादवि व 2 . अजीत पुत्र जयपाल निवासी ग्राम निलोनी शाहपुर थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर अभियुक्त को उपरोक्त वारण्ट एनबीडब्ल्यू वाद सं0 605/13 मु0अ0स0 214/13 धारा 60/63 आब0 अधि0* को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उपरोक्त दोनो वारण्टी काफी समय से माननीय न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे थे ।

 

Related Articles

Back to top button