Blog

थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित 02 अभियुक्त (पति व देवर) गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

घटना का संक्षिप्त विवरणः

दिनांक 18.02.2024 को वादी द्वारा थाना सेक्टर-63, नोएडा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके द्वारा अपनी बेटी कविता उम्र 24 वर्ष की शादी करीब 04 वर्ष पूर्व अजीत कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव रायपुर कोठी नंगला, थाना पाली, जनपद अलीगढ़ के साथ की गयी थी। अजीत कुमार व उसके छोटे भाई राजा बाबू द्वारा कविता से दहेज में 02 लाख रूपये की मांग करने व न मिलने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करने तथा जान से मारकर शव को छिपाने के उद्देष्य से हिण्डन नदी में फेक देने, जिसका शव हिण्डन नदी थाना ईकोटेक-3, नोएडा क्षेत्र में बरामद होने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर-63, नोएडा पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 498ए/304बी/201 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिशेध अधिनियम बनाम अजीत कुमार व राजा बाबू उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

कार्यवाही का विवरणः

थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा उक्त घटना में नामित/वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से टीम गठित की गयी। आज दिनांक 19.02.2024 को गठित टीम द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं बीट पुलिसिंग की सहायता से उक्त मुकदमें में नामित/वांछित अभियुक्त 1-अजीत कुमार व 2-राजा बाबू को थाना क्षेत्र के गढी गोल चक्कर से मय घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। मृतका कविता के शव कें पंचायतनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है। अभियुक्त अजीत अपने परिवार सहित बहलोलपुर में किराये के मकान में रहता था

 

Related Articles

Back to top button