सिटी हार्ट स्कूल में हुआ दुर्गा पूजन। नवरात्रो के दौरान सिटी हार्ट में हुआ देवियो का पूजन।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में नो देवियो का पूजन हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि नवरात्रो के दौरान स्कूल में देवियो की पूजा की गई। स्कूल की बच्चियां देवियो के अवतार धारण कर उनकी वेशभूषा में स्कूल पहुँची। शप्तमी के दिन आज स्कूल में दुर्गा पूजन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी देवियो की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर सभी की आरती की। रुचि भाटी ने सभी को प्रशाद वितरण किया। सर ने सभी के लिए देवियो से मंगल कामना की प्रार्थना की। कार्यक्रम को कराने के उद्देश्य बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति जगरुख करना है।

कार्यक्रम संक्रचार्य हाउस की टीम शीतल वर्मा, नीतू, निधि वर्मा, कपिल भाटी, चंचल चंदेल, नवनीत, तरुण रोषा की देख रेख में सम्पन हुआ।
इस दौरान समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।









