दादरी थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत नारायणा गोल चक्कर के पास अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दादरी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया है
कि सुखपाल पुत्र हरपाल सिंह निवासी कासना गौतमबुद्धनगर उम्र 40 वर्ष मोटर साइकिल नं0 यूपी 16 सीबी 1355 पर अपने परिचित के यहां जाते हुये नारायण गोल चक्कर के पास अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गयी है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना दादरी
पुलिस द्वारा मौके पर पहॅुच कर घायल सुखपाल को नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारियों द्वारा पहॅुच कर घटना स्थल का मुआयना करते हुये प्रकरण के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
सभी बिन्दुओं पर गहनता से जॉच करते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु ठीम गठित की जा चुकी हैं अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा कर देगी