Blog

रोड पर लोहे के खम्बों पर पीनी लगायी जाये बिजली के तार दुरुस्त किये जाये कावड मार्ग पर कांवड़ियों को ना हो कोई परेशानी वेद नागर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व मे 20 लोगों ने दादरी उपजिलाधिकारी महोदया को मुख्यमंत्री व ज़िलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया वेद नागर ने बताया अगले सप्ताह पवित्र सावन माह की शुरुआत होने जा रही है जिसके चलते समस्त सनातनी परिवार भगवान शिव का पुरे एक महीने अनुष्ठान कर भगवान शिव की विशेष पूजा भी करते है

इस पुरे माह नंगे पैर रहकर गौ माता समेत धरती पर प्रत्येक बेज़ुबान जीव की ख़ुशहाली की कामना करते है जिसके चलते सनातन धर्म के लोग पैदल हज़ारों किलोमीटर चलकर हरिद्वार समेत गंगा नदी से गंगा मैया का गंगाजल लेकर पैदल आते हैं ओर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य प्राप्ती के लिये भी प्रार्थना करते है जिसके चलते इस पवित्र माह में कोई भी जीव हत्या नहीं होनी चाहिए वेद नागर ने कहा कावड यात्रा वाले मार्ग पर बरसात के चलते लोहे के खंभो में बिजली उतर जाने के कारण पूर्व मे शिव भक्तों को जान भी गंवानी पड़ जाती है उसको ध्यान में रखते हुए सभी लोहे के खम्बों पर पिन्नी लगाई जाये

बिजली के तारों को दुरुस्त किया जाए वेद नागर ने बताया पूर्व मे कावड यात्रा के चलते कावड मार्ग पर एक विशेष समुदाय के लोगो के द्वारा खाने मे गंदी चीज़ें खाने मे मिलाकर घर्म को खंडित करने का प्रयास किया है जिससे पुरे देश मे माहौल ख़राब हो सकता था उसी ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने पुरे प्रदेश में आदेश जारी किया है की खाद्य सामग्री के जेसे ठेला,खोका,होटल,दुकान, आदि समेत प्रत्येक प्रतिष्ठानों पर कावड के चलते उनके नाम की होर्डिंग नाम प्लेट को लगाने का आदेश दिया है जिसका कठोरता से पालन कराया जाए जिसके चलते कोई भी किसी भी तरह की कावड यात्रा के चलते भावनाओं को आहत ना किया जा सकें ओर कावड यात्रा को खंडित होने से बचाया जा सके। साथ में अशोक भाटी बंटी गूर्जर अमित कुमार विकास गूरजर नितिन विजय कुमार भूरा त्यागी दिनेश बालमिकी भूरा त्यागी शौरभ राणा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button