डीएम ने आज ग्राम रन्हैरा व मॉडलपुर जेवर का किया स्थलीय निरीक्षण
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*गौतम बुद्ध नगर: 03 अगस्त 2025*
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने जल निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए आज फ़ोन पर शिकायत आने पर ग्राम रन्हैरा स्थित पथवाये नाले पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धीमे चल रहे पुलिया निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई व जल्द कार्य को पूर्ण निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने हेतु निर्देशित दिए ताकि गाँव वालों को दिक्कत नहीं हो बारिश में विशेष रूप से
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम ने जल निकासी की समस्या का संज्ञान लेते हुए आज जेवर तहसील अंतर्गत ग्राम मॉडलपुर जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं।
ग्रामीणों ने बताया गांव में जल निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण बरसात के मौसम में पानी जमा हो जाता है। जिससे दैनिक जीवन प्रभावित होता है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और यथाशीघ्र समस्या का समाधान कराया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में जल निकासी के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं अन्य सभी जरूरी कदम तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं, ताकि ग्रामीणों को कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, सहायक विकास अधिकारी आलोक रंजन, सिंचाई विभाग के अधिकारी गण एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।