Blog

जनपद में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*जिलाधिकारी ने नानकेश्वर महादेव मंदिर भाईपुर जेवर में पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों का अनुरूप उपलब्ध कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश*

*अधिकारीगण मंदिर परिसर की ओर आने वाले मार्गो एवं मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था समय रहते करा ले दुरुस्त: डीएम*

*गौतमबुद्धनगर 22 जुलाई, 2024*

जनपद गौतम बुद्ध नगर में श्रावण मास के दौरान चलने वाले कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा निरंतर कावड़ मार्गो एवं मंदिर परिसरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज जिलाधिकारी तहसील जेवर के ग्राम भाईपुर में स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर पहुंचे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के ठहरने, पीने के पानी, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं समय रहते दुरुस्त कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को अपनी कावड़ यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुये कहा कि उनके द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप पूर्ण कर ली जाएं। उन्होने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम भाईपुर में स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गो को दुरूस्त करा लिया जायें एवं पर्याप्त प्रकाश, ठहरने, पीने के पानी व अस्थाई शौचालय की व्यवस्था समय रहते ही सुनिश्चित कर ली जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, एसीपी सार्थक सेंगर, थाना प्रभारी जेवर, मंदिर समति के पदाधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर।

Related Articles

Back to top button