Blog

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आज नोएडा में रात्रि भ्रमण के दौरान नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 एवं सामुदायिक केंद्र सेक्टर 62 नोएडा में बनाए गए रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 31 दिसंबर 2024

जनपद में ठंड एवं शीत लहरी को ध्यान में रखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा रैन बसेरे, अलावा एवं कंबल वितरण आदि करवाई अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर सुनिश्चित की जा रही है, ताकि गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

इसी कड़ी में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा नोएडा रात्रि भ्रमण के दौरान नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 एवं सामुदायिक केंद्र सेक्टर 62 नोएडा में बनाए गए रैन बसेरों औचक निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों में प्रवास कर रहे व्यक्तियों से वार्ता करते हुए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया, जोकि संतोषजनक पाई गई।
जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने हेतु कंबल भी वितरित किए गए ताकि ठंड एवं शीत लहरी के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।

उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि उनको कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सड़क किनारे फुटपाथ पर सोता हुआ मिले तो, उसको रैन बसेरे के संबंध में बताएं कि वह ऐसे खुले में न सोकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित किये जा रहे रैन बसेरों में प्रवास कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन, अलाव तथा अन्य राहत कार्य कराये जा रहे हैं एवं रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप बनी रहे

उनका भी समय-समय पर औचक निरीक्षण राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button