Blog

जल ही जीवन है, को लेकर डीएम ने दिलाई शपथ* भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने एवं, जल संरक्षण हेतु

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है.आज चौथे दिन कलेक्ट्रेट सभागार में, जिलाधिकारी द्वारा भूजल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें जिला भूगर्भ जल के अधिकारी, एवं राष्ट्रीय युवा लोकमंच सामाजिक संस्था, व राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति, और अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे,

जिलाधिकारी ने जल संरक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और कहा, जल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है, जल को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक कर्तव्य और दायित्व है,और कहा आप सब अपनी एनजीओज के माध्यम से अपने आसपास रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जल संरक्षण के बारे में जागरूक करें, ताकि हम सब जल बचाकर आने वाली पीढ़ी को दे सकें,

और बैठक में उपस्थित सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई, इस बैठक में जिला भूगर्भ जल के अधिकारी अंकित राय,सृष्टि जायसवाल, जाफर अली, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह,राजीव सिंघल, मनोज वर्मा, ईश्वर वर्मा, रामकुमार वर्मा,भुजेंद्र वर्मा, लोकेश शर्मा, अमित जैन, अनिल वर्मा, रोबिन वर्मा,नितिन वर्मा,सुशील वर्मा, प्रदीप वर्मा, दीपेंद्र वर्मा,कुणाल वर्मा, बाबूराम वर्मा, रविकांत वर्मा, अमित वर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button