Blog

जिला अध्यक्ष मोहित ने बताया की जीबीयू गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के हुए भर्ती व फीस घोटाले पर प्रेस वार्ता कर यूनिवर्सिटी में हो रहे धांधली पर बाते रखी

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

जिसमे महत्वपूर्ण मुद्दा बच्चों की फीस का है जिसका अब कार्यवाई नहीं हुई है लगभग 20-25 लाख रुपए बच्चों की फीस के कुलपति और मास्टमाइंड विश्वास त्रिपाठी है जिसके द्वारा बच्चों की गाढ़ी कमाई को यह खा गए जिसकी रिकवरी इनसे होनी चाहिए जिसको वापिस बच्चों से पुनः ली हुई फीस को वापस कराये व इनपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे

विश्वास त्रिपाठी यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पढ़ पर बिना मानको में है जिसके ऊपर केस तक चला हुआ है जिसके लिए इसने यूनिवर्सिटी के jio को चेंज कर रजस्ट्रार की भर्ती को अपने लिए आजीवन कर दिया है

यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा फ़रबरी से अब तक लगभग आधा दर्ज़ आने अपने रिस्तेदारो सेज संबधियों को बिना मनकों के यूनिवर्सिटी पर बिना एक्सपीरियंस के भर्ती कर चुके है जिसमे महिला को डीन तक बना दिया है वह 15 साल से यहाँ सेवा दे रहे शिक्षकों को दरकिनार कर नई लोगो को समीप कर लिया है

2010-11 में भर्ती हुए शिक्षकों की जाच अभी तक क्यो अक्ति हुई है व क्यो पूरी नहीं हुई जो बिना मानको के हुई थी

आय दिन महिलाओं व छात्राओ पर यौन शौंशन जैसे गंभीर आरोप लगते है जिसमे कई सीनियर अधिकारियों पर लगे है व पिछले साल fir दर्ज हुई है आख़िर यह किसकी शय से हो रहा है किसके कारण अभी तक उन जाचो को पूरा क्यो नहीं हुई है

यूनिवर्सिटी की आज तक बैलेंस सीट क्यो सर्वजनी नहीं की गई आखिर यूनिवर्सिटी के अखरखाव के लिए आने वाले करोड़ो रुपए किसके पास जाते है आखिर क्यो उनको सार्वजनिक नहीं किया यूनिवर्सिटी के इतने बुरे तलत झाड़ फ़ूड सब पैसा भ्रष्टाचार में जा रहा है

अगर इन सब के ख़िलाफ़ 5 जनवरी तक कार्यवाई नहीं हुई तो समाजवादी छात्र सभा यूनिवर्सिटी का घेराव करेगी और जरूरत पड़ने पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेगी इस मोके पर प्रशांत भाटी , कृष्ण रावल , अंकित नागर, प्रिंस भाटी, प्रशांत वर्मा आदि लोग मौजूद थे

 

Related Articles

Back to top button