थाना कासना पुलिस द्वारा कम्पनियों में लगे जनरेटर की डिस्प्ले व अन्य उपकरण आदि चोरी करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के जनरेटर की 06 डिस्प्ले, 03 जनरेटर की पीसीसी, जनरेटर के 02 पावर कौम स्टार्टर, 01 टूल बाक्स, 01 बैट्री चार्जर (कीमत लगभग 18 लाख रूपये),03 अवैध तमंचे .315 बोर, 03 कारतूस, 04 अवैध चाकू, चोरी की 01 मोटर साईकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 27.12.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये कम्पनियों में लगे जनरेटरों की डिस्प्ले व अन्य उपकरण व मोटर साईकिल चोरी करने वाले गैंग के 07 अभियुक्तों 1. पंकज पुत्र राजवीर 2. आकाश पुत्र राजू को सिरसा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर अन्य अभियुक्तों 3. राहुल पुत्र सुरेश 4. ललित पुत्र कलुआ 5. रवेन्द्र पुत्र शेर सिंह 6. जीसान पुत्र वहीद 7. महेश पुत्र वीर सिंह को आम्रपाली खानपुर के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी के जनरेटर की 06 डिस्प्ले, 03 जनरेटर की पीसीसी, जनरेटर के 02 पावर कौम स्टार्टर, 01 टूल बाक्स, 01 बैट्री चार्जर (कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये) तथा 03 तमंचे, 04 अवैध चाकू, बरामद चोरी की मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात बुलंदशहर में अभियोग पंजीकृत है।









