उतरप्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित संस्कृति महोत्सव “ हमारी संस्कृति हमारी पहचान “ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कलाओं गायन
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
वादन और नृत्य जैसे में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देशन में पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान नॉलेज पार्क २ ग्रेटर नोएडा में आज दिनांक 28 दिसंबर को आयोजित किया गया , जिसमें सदर तहसील गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न विधाओ के कलाकारों ने प्रतिभाग किया , निर्णायक दल में मंजु शर्मा ( ख्याति प्राप्त लोक गायक) , गीता मिश्रा , रक्षा त्रिपाठी रही

।इस प्रतियोगिता में गायन विधा में मोनिका प्रथम, पायल द्वितीय, कोमल तृतीय स्थान पर रही , कनिष्ठ वर्ग में दक्षिता प्रथम , पंछी द्वितीय और सरण्या ने तृतीय स्थान पाया , स्थानीय कलाकारों में जयबीर भाटी, ऋतु चौधरी आदि ने रागिनी प्रस्तुत की , अंत में कलाकारों को उत्साह वर्धन के लिए

नोडल अधिकारी डॉक्टर विनीता श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार सचिन पवार, और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक गायक ब्रह्म पाल नागर ने प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया , मंच संचालन विकास सक्सेना ने किया









